REALME 7 AND 7 PRO और Gionee M30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

REALME 7 AND 7 PRO हुआ लॉन्च ,,,,,GIONEE m30 ने भी अपना 10,000 दमदार बैटरी वाली फोन किया लॉन्च ।। यह‌ पढ़ें 


यह पहला मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और मिड-रेंज का प्रोसेसर दिया गया है। ...

टेक डेस्क. टेक कंपनी Gionee ने शाओमी, वीवो, ओप्पो और सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस कड़ी में अब कंपनी ने मिड-रेंज का एक और स्मार्टफोन Gionee M30 चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह पहला मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और मिड-रेंज का प्रोसेसर दिया गया है। तो आइए जानते हैं Gionee M30 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...  


Gionee M30 की कीमत

Gionee M30 स्मार्टफोन की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लेकिन अभी तक इस स्मार्टफोन की बिक्री की जानकारी नहीं मिली है।


Gionee M30 की स्पेसिफिकेशन

Gionee M30 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Gionee M30 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee M30 के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।


Gionee M30 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Gionee M30 स्मार्टफोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Gionee K3 Pro

आपको बता दें कि कंपनी ने बीते मंगलवार को Gionee K3 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 X 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को Gionee K3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी शूटर है। हालांकि, इस सेटअप के अन्य दो सेंसर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।





2...........REALME NEW PHONE


 REALME ने कुछ दिनों पहले ही टीज़ किया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘रियलमी 7 सीरीज़’ को लाने वाली है जिसके तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले हफ्ते इस सीरीज़ के पोस्टर्स सामने आए थे जिसमें फोन के नाम और फोटो के साथ ही सीरीज़ के ब्रांड एम्बेसडर सलमान खान को भी दिखाया गया था। वहीं आज कंपनी ने सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी भी दे दी है। रियलमी ने बता दिया है कि आने वाली 3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 3 सितंबर को लॉन्च हो रहे हैं और इस दिन कंपनी ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी। इस ईवेंट को रियलमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव प्रसारित किया जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। रियलमी अपनी इस सीरीज़ को हैशटैग Capture Faster Charge Faster के साथ प्रोमेट कर रही है जिससे पता चल रहा है कि इस सीरीज़ के फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही फास्ट कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकती है।

.........

Realme 7 और Realme 7 Pro के पोस्टर से पता चला है कि सीरीज़ के स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर चौकोर शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पोस्टर से यह भी खुलासा हो गया है कि इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं इसके साथ ही इस प्रोमोशल पोस्टर में रियलमी 7 सीरीज़ में इंडिया की सबसे फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की भी बात कही गई है। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।


Realme X7 Series

लगे हाथ बता दें कि Realme आने वाली 1 सितंबर को कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ पेश करेगी जिसके तहत दो नए स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। इस दिन यह सीरीज़ चीन में लॉन्च होगी जो बाद में अन्य बाजारों का रूख करेगी। लॉन्च डेट के साथ ही जारी हुई टीज़र में फोन की फोटो को भी शेयर किया गया है जिससे लुक व डिजाईन के साथ ही रियलमी एक्स7 सीरीज़ की कई खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।

कंपनी द्वारा शेयर की गई टीज़र ईमेज से पता चला है कि Realme X7 Series को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटो में फोन को फुलव्यू बेज़ल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। फोटो में फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है ऐसे में हो सकता है कि पावर बटन राईट पैनल पर स्थित हो।

चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे फोन का ग्लोबल डेब्यू होगा जिसे इंटरनेट पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। यह सीरीज़ सबसे पहले रियलमी की होम मार्केट यानि चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद भारत सहित विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगी।

रियलमी 7 प्रो स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन 765जी
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.67 इंच (16.94 सेमी)
395 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
64 + 12 + 8 + 2 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
16 एमपी + 12 एमपी डुअल फ्रंट कैमरा
बैटरी
6000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

Comments

Popular posts from this blog

WHICH SMARTWATCH SHOULD YOU BUY

WhatsApp लाया ये खास फीचर, अब स्टोरेज की समस्या से मिलेगी मुक्ति