WhatsApp लाया ये खास फीचर, अब स्टोरेज की समस्या से मिलेगी मुक्ति

WhatsApp लाया ये खास फीचर, अब स्टोरेज की समस्या से मिलेगी मुक्ति Featured.........www.factzcorner.blogspot.com ऐप WhatsApp के विश्बभर में करोड़ों यूजर्स हैं। इस ऐप के इतने यूजर्स इस वजह से भी हैं क्योंकि इसमें यूजर्स की प्रत्येक आवश्यकता का ख्याल रखा जाता है। इसमें नए-नए फीचर्स प्राप्त होते हैं। कुछ ही दिन पहले व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा के लेटेस्ट वर्जन में एक टूल नजर आया है, जो यूजर्स की स्टोरेज की समस्या को दूर करेगा। ✓ स्पेस बढ़ा सकेंगे यूजर्स✓✓✓✓✓ WAbetainfo की माने तो, व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने फोन में स्टोरेज ऑप्टिमाइज करने में काफी सरलता होगी। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स स्पेस में वृद्धि कर सकेंगे। यही नहीं फॉरवर्डेड और लार्ज फाइल्स हेतु फिल्टर भी सर्च करने की सुविधा प्राप्त होगी। रिपोर्ट की माने तो, व्हाट्सएप अब स्टोरेज को साफ करने हेतु भी सजेस्ट करेगा। यूजर्स के पास रिव्यू का ऑप्शन होगा तथा वे गैर आवश्यक फाइल्स को मिटा सकेंगे। यूज्ड स्टोरेज की मिलेगी सूचना वहीं दूसरी लाइन में 'forwarded files' रहेंगी जिसमें यह सूचना रहेगी कि ये फाइल्स कि...