साल 2022 तक होगा कंपनी का सबसे बड़ा R&D सेंसर..... _OnePlus_
OnePlus का बड़ा बयान, कहा-भारत साल 2022 तक होगा कंपनी का सबसे बड़ा R&D सेंसर.....
हैदराबाद में है OnePlus का R&D सेंटर
OnePlus ने अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी को एक साल पहले हैदराबाद में शुरू किया था। OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसमें करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। OnePlus India के वाइस प्रेसिडेंट (R&D) रामगोपाल रेड्डी ने कहा कि हमारा R&D सेंटर OnePlus को स्थापित करने में अहम योगदान दे रहा है. यूरोपियन यूनियन और नार्थ अमेरिका की तरह ही भारत सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी आगे है। उन्होंने कहा कि भारतीय R&D टीम OnePlus 8 सीरीज, OnePlus Nord जैसी डिवाइस के इनोवेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में काफी बेहतरीन काम किया है। साथ ही कैमरा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, OxygenOS ऑप्टिमाइजेशन, UX/UI ( यूजर एक्सपीरिएंस और यूजर इंटरफेस) में भारतीय R&D सेंटर ने बढ़िया योगदान दिया है।
OnePlus को बेहतरीन भारतीय टैलेंज की खोज
रेड्डी के मुताबिक मौजूदा वक्त में भारतीय R&D टीम यूरोपियन यूनियन, मिडिल ईस्ट और एशिया पैसेफिक के 10 नए 4G/5G नेटवर्क ऑप्टिमाइेजशन ऑपरेशन्स को सपोर्ट कर रही है। साथ ही टीम लोकल स्तर पर अपकमिंग 5G नेटवर्क पर काम कर रही है. रेड्डी ने कहा कि हम भारतीय संस्थानों जैसे IIT, NITs से बेहतरीन टैलेंट की खोज कर रहे हैं, जो हमारे मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ा सकें। बता दें कि भारत में चीनी कंपनियों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है। इस बीच OnePlus की तरफ से R&D सेंटर के विस्तार को लेकर दिया गया बयान काफी अहमियत रखता है।
:::::::::ANSHU AYAAN CHOUDHARY
click here for more information about this article
Comments
Post a Comment